कोरबा में कांग्रेस का बंद असफल, शहर में सामान्य है जीवन

कोरबा,21 सितंबर (वेदांत समाचार): कांग्रेस द्वारा आहूत कोरबा बंद का शहर पर लगभग कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के समर्थन न देने के फैसले के बाद शहर के अधिकांश हिस्सों में सामान्य जीवन जारी है।

स्कूल, पेट्रोल पंप, सब्जी और अन्य दुकानें खुली हुई हैं और बसों की आवाजाही सामान्य है। कांग्रेसी नेता अपने घरों से नहीं निकले, जिससे बंद का असर कम हो गया।

बंद का कारण कवर्धा में हाल के दिनों में हुई हिंसा है, जिसमें उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर पर आग लगाई गई और पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने 161 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है और 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस बंद की विफलता से कोरबा में कांग्रेस के जनाधार खत्म होने की ओर इशारा मिलता है।