New Delhi : पुलिस ने वीजा समाप्त हो चुके 3 विदेशियों को पकड़ा, भीड़ ने किया हमला

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के राजू पार्क इलाके में वीजा एक्सपायर होने के बाद रह रहे तीन लोगों को गिरफ्तार करने गई नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम पर दक्षिण अफ्रीकी मूल के लोगों ने हमला कर दिया. इन लोगों ने पुलिस कस्टडी से कुछ आरोपी भी छुड़ा लिए. बाद में पुलिस टीम ने किसी तरह उन्हें फिर पकड़ा और थाने लेकर आई. 

Also Read :- डैम में तैरते हुए मिली युवक की लाश, लाश को बाहर निकालने से पुलिस जुटी जांच में

कल नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम कुछ अफ्रीकी मूल के आरोपियों को पकड़ने राजू पार्क गई थी. वहां अफ्रीकी मूल के 3 ऐसे लोगों को पकड़ा गया, जिनका वीजा एक्सपायर हो गया था. इसी बीच 100 अफ्रीकी मूल के लोग इकठ्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर तीनों आरोपियों को कस्टडी से छुड़ा लिया.

Also Read :- फाइनल वोटर लिस्ट जारी, रायपुर में सबसे अधिक 17 लाख 84 हजार 799 वोटर्स, नारायणपुर में सबसे कम 83 हजार 189 मतदाता

इसके बाद छुड़ाए एक आरोपी फिलिप को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद नेब सराय थाने और नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम गई और 4 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को पकड़ा गया. इसी बीच फिर से अफ्रीकी मूल के 200 नागरिक इकठ्ठा हो गए, लेकिन पुलिस टीम किसी तरह उन्हें लेकर थाने आ गई. इस मामले में पुलिस कानूनी कारवाई कर रही है.