उद्यान विभाग ने बिरहोर के 12 परिवार को खेती बाड़ी करने के लिए दिया पाईप

जशपुरनगर, 06 जनवरी । जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में उद्यान विभाग की ओर से जिले के  विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवारों को खेती बाडी के लिए सिंचाई पाईप परियोजना मद अंतर्गत 12 परिवारों को लाभान्वित किया गया है। ताकि विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवार फसलोत्पादन कर आर्थिक लाभ प्राप्त कर सके वर्तमान में उद्यान विभाग की ओर से आलू बीज भी प्रदाय किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन की योजना का लाभ उठाकर बिरहोर समुदाय में खेती बाडी के प्रति रुचि बढ़ रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]