पटेल समाज द्वारा ग्राम सिंघाली में धूमधाम से मनाई गई शाकंभरी जयंती, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

कोरबा, 06 जनवरी । ग्राम सिंघाली में पौष पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को शाकंभरी जयंती मनाई गई। जिसमें पटेल समाज द्वारा ग्राम में नशामुक्ति अभियान निकाली गई, जो ग्राम के सभी गलियों में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

read more : BALCO में शीतकालीन शिविर सत्र का आयोजन


जयंती समारोह में माता शाकंभरी की पूजा अर्चना के बाद ग्राम के सभी समाज के प्रमुखों ने माता शाकंभरी को स्मरण करते हुए प्रकाश डाला कि पौष पूर्णिमा के दिन ही मानव के कल्याण के लिए मां शाकंभरी ने अवतार लिया था। प्रचीन मान्यता के अनुसार एक बार पृथ्वी पर सौ वर्ष तक वर्षा नहीं होने से चारों तरफ भूख प्यास से जीव जंतु पेड़ पौधे मरने लगे तब मुनियों ने मिलकर मां भगवती का आह्वान किया, तब वे पौष पूर्णिमा के दिन माता शाकंभरी के रूप में धरती पर अवतार लेकर वर्षा कर पृथ्वी पर जीवन का संचार किया। इसी कारण प्रति वर्ष पौष पूर्णिमा के दिन शाकंभरी जयंती मनाई जाती है।

इस अवसर राधेश्याम पटेल जिला उपाध्यक्ष कोरबा, नोहर लाल पटेल जिला सदस्य, भारत पटेल सर्किल अध्यक्ष अरदा, नवरत्न पटेल पूर्व सर्किल अरदा, प्यारे लाल पटेल, रामप्रसाद पटेल, राजकुमार पटेल, तीजराम पटेल, जनकराम, शिवप्रसाद पटेल, शत्रुहन पटेल, राहुल पटेल, परदेशी पटेल, बनवारी लाल व बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे।