Kondagaon News : जिले की बेटी नीता का नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एकेडमी में हुआ चयन, अब खेलगी इंडिया के लिए

कलेक्टर श्री सोनी ने उपलब्धि के लिए नीता को बधाई देकर किया उत्साहवर्धन

कोण्डागांव, 06 जनवरी । स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय स्तर पर जूडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कोण्डागांव की बेटी कुमारी नीता कोरेटी (परिवर्तित नाम) का नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एकेडमी भोपाल हेतु चयन किया गया है। स्थानीय बालगृह की कुमारी नीता कोरटी ने सरदार पटेल स्पोर्टस काम्पलेक्स मेहसाणा गुजरात में बीते 11 से 15 दिसम्बर तक आयोजित खेलो इंडिया वुमेन जूडो नेशनल लीग्स के रीजनल रैकिंग टूर्नामेंट में वेस्ट जोन से छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर पूरे देश में पांचवां स्थान अर्जित किया है।

READ MORE : LIVE : मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel पहुंचे दूधाधारी मठ, मठ पहुंचकर किए भगवान के दर्शन

उक्त बालिका का चयन स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया भोपाल एवं इम्फाल में हुआ है। वर्तमान नीता कोरेटी ने भोपाल एकेडमी में प्रवेश लिया है और आने वाले समय में वह देश के लिए खेलेगी। उक्त बालिका ने विगत दिवस कलेक्टर श्री दीपक सोनी से भेंटकर अपनी उपलब्धि के बारे में बताया। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बालिका नीता कोरेटी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह हमारे जिले के लिये अत्यंत गौरवान्वित करने वाला पल है जब ऐसी कठिन परिस्थितियों के बावजूद जिले की बेटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गयी है।

ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बालगृह कोण्डागांव में निवासरत बालिका नीता कोरेटी को आईटीबीपी 41वीं बाटालियन के माध्यम से विगत दो वर्षों से जूडो का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। वर्तमान में इस बालिका की भर्ती प्रक्रिया एकेडमी भोपाल में पूर्ण कर ली गयी है। जहां कोण्डागांव की यह बेटी देश के ख्यातिप्राप्त प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य में देश के लिए खेलेगी। जिले के खेल संगठनों तथा खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों एवं नागरिकों ने भी उक्त बालिका को बधाई देते हुए कहा है कि इस बालिका की उक्त उपलब्धि से जिले सहित प्रदेश गौरवान्वित हुआ है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]