CG में BF.7 वैरिएंट के मिले 2 मरीज, अलर्ट मोड में स्वास्थ विभाग

रायपुर, 06 जनवरी। देश-दुनिया में तबाही मचने वाला कोरोना के BF.7 वैरिएंट ने छत्तीसगढ़ दस्तक दे दी है। जिसके बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है।

READ MORE : Kondagaon News : जिले की बेटी नीता का नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एकेडमी में हुआ चयन, अब खेलगी इंडिया के लिए

रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली से आई महिला के सैंपल में बीएफ.7.4.1 सब वैरिएंट और रायपुर में रहने वाले एक व्यक्ति के सैंपल में बीए.2.75.2 वैरिएंट( variant) मिला है। बताया गया कि छत्तीसगढ़ से 12 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 7 की रिपोर्ट आ चुकी है, 5 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

5 जनवरी के डेटा के अनुसार, देश में कोरोना के 188 नए मामले सामने आए हैं। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BF.7 के चार नए केस मिले हैं। यह लोग हाल ही में अमेरिका से लौटे थे।