पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे ही सभी अधिकारी कर्मचारियों को अच्छा काम करने के लिए किया गया प्रोत्साहित
धमतरी, 05 जनवरी । जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा आमंत्रण हेरिटेज भवन में वर्ष 2022 में जिले के पुलिस अधिकारी से लेकर जिले के अलग-अलग थाना/चौकी/ कार्यालय में पदस्थ अधिकारी जवानों के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अनुशासित होकर दिये गये दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन किया गया है। जिसके फलस्वरुप पुलिस कप्तान के द्वारा उन सभी अधिकारी कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु आमंत्रण हेरिटेज में आज सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को जानकारी प्रदान करते हुये कहा गया कि आज जिनका सम्मान किया जा रहा है, उनके कार्यों को देख भविष्य में आप सभी और बेहतर कार्य करने का प्रयास करें, जिससे पुलिस और आम जनों के बीच बेहतर संबंध स्थापित हो तथा अपराधिक गतिविधियों पर पूर्णता अंकुश लगाकर जिले को अपराध मुक्त बनाया जा सके कहते हुये उज्जवल भविष्य के लिये सभी को शुभकामनाएं दिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, भावेश साव,नेहा राव पवार,श्रीमती रागिनी मिश्रा,शेर सिंह बंदे, रक्षित निरीक्षक के.देव राजू, निरी. श्रीमती सत्यकला रामटेके, गगन वाजपेई, शरद ताम्रकार, सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा, उनि. नरेश बंजारे,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,मुख्य लिपिक सनत वर्मा, सउनि. रामावतार राजपूत, दिनेश चंदेल सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी जिसमें थाना क्षेत्र एवं कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
[metaslider id="347522"]