Delhi News : सोने के दाम स्थिर, चांदी का भाव गिरा

दिल्ली । रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं।  साल के शुरुआत में बाजार पर निवेशक नजरें टिकाए बैठे हैं वहीं आम लोग भी सोने के दाम में कमी आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसे में गुरूवार उनके लिए सोना खरीदने का अच्छा मौका है क्योंकि सोने के दाम कुछ खास नहीं बढ़े हैं। लेकिन, चांदी में रुची लेने वाले के लिए बेहतरीन मौका है क्योंकी चांदी के भाव गुरूवार को धड़ाम से गिर गए हैं। 

also read :-ट्रक की चपेट में आने से मेडिकल छात्रा की मौत,आगे पढ़ें

गुरूवार के बाजार भाव 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,203 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 41,624 रुपये,24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-5,463 रुपये और  24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 43,704 रुपये होंगे। वहीँ चांदी के रेट की बात करें तो इसमें दिन की तेजी के बाद गुरूवार को फिर मंदी आ गई है।

also read :शीघ्र विवाह के नहीं बन रहे योग तो गुरुवार को करें ये उपाय, जल्द बजेगी शहनाई

कल के मुकाबले आज चांदी के दाम फिर 500 रुपये कम हो गई है गुरूवार को चांदी के दाम कुछ इस तरह से रहेंगे 1 ग्राम चांदी की कीमत 75.00 रुपये और 1 किलो चांदी की कीमत 75,000 रुपये है। 

also read :-ट्रक की चपेट में आने से मेडिकल छात्रा की मौत,आगे पढ़ें

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]