Bijapur News : पोटेनार के ग्रामीणों को अपनी पंचायत में मिलने लगा राशन

बीजापुर। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने 30 दिसम्बर को भैरमगढ़ ब्लाक के निरीक्षण के दौरान जांगला स्थित राशन दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि ग्राम पंचायत पोटेनार के ग्रामीणों को जांगला से राशन वितरण किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को निर्देश देते हुए पोटेनार में राशन दुकान खोलने के निर्देश दिए।

also read :- संतराम नेताम बने विधानसभा के उपाध्यक्ष

ज्ञात हो कि पोटेनार के ग्रामीण 10 किमी दूरी तय कर जांगला से राशन लेते थे। 450 से अधिक राशन कार्डधारी परिवार को अपने मूल पंचायत में अब राशन मिलने लगा है।जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है, वहीं कलेक्टर कटारा ने जिले के जितने भी दुकान मूल पंचायत में शिफ्ट हो सकते हैं, उन्हें तत्काल उनके पंचायत में शिफ्ट करने के निर्देश दिए, ताकि राशन लेने में ग्रामीणों को दिक्कत न हो।