कोरबा ब्लॉक में C3 इंडिया द्वारा गरिमापूर्ण मातृत्व देखभाल हेतु मितानिनों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया

कोरबा, 04 जनवरी । भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए पहले से चलाए जा रहे हैं सभी कार्यक्रमों को एकीकृत कर सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसमें सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज द्वारा कोरबा जिले में सुमन कार्यक्रम अंतर्गत कोरबा जिले के समस्त विकास खंडों यथा कोरबा ब्लॉक में तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहा है।

कुदमुरा एवं अजगर बहार बिहान क्लस्टर भवन में मितानिनों का सुमन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित कराया गया । अब तक कोरबा ब्लॉक में माह अक्टूबर,नवंबर ,दिसंबर तक 27 चरण में प्रशिक्षण आयोजित हो चुके हैं ,जिसमे सर्विस प्रोवाइडर (मेडिकल ऑफिसर,RMA, स्टाफ नर्स,CHO),FLW ( ANM,MPW,मितानिन,MT) SHG लीडर, सुमन वैलेंटियर को प्रशिक्षित किया जा चुका है। 27 बैच में मास्टर ट्रेनर डॉ.अतीक सिद्धिकी,स्टाफ नर्स अनुपमा जी, ममता कोसले,उमा बघेल मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किए,जिनको पूर्व में C3 इंडिया द्वारा TOT के माध्यम से राज्य स्तरीय ट्रेनिंग दिया जा चुका था।


अजगरबहार एवं कोर बिहान क्लस्टर भवन में आयोजित अलग अलग दिवस पर बैच में मितानिन को प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर स्टाफ नर्स ममता कोसले,अनुपमा रात्रे द्वारा प्रशिक्षण में सम्मिलित कोरकोमा पीएचसी अंतर्गत सुमन वालेंटियर को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी सुमन कार्यक्रम सहित सुमन कार्यक्रम में प्रदान किए जानें वाली सेवाओं से अवगत कराया गया एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने में उनकी भूमिका बताई गई। इसके पश्चात सम्मानपूर्ण मातृत्व स्वास्थ्य देखभाल, जेंडर और सामाजिक समावेश, सहित प्रशिक्षण में शामिल सभी मितानिनों को ट्रेनिंग के पश्चात अपने पारा बैठकों, वीएचएसएनसी बैठकों और परिवार गृह भेंट से अपने क्षेत्र में सुमन कार्यक्रम अंतर्गत मिलने वाली सेवाओं से सभी लाभार्थियों को अवगत कराते हुए अपनी भूमिका निभाते हुए सुमन कार्यक्रम के उद्देश्य की पूर्ति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया गया। वहीं पॉवर वॉक सेशन द्वारा दिए गए चिट पर रोल प्ले किया गया।

प्रशिक्षण की समाप्ति में 12 महिला और नवजात के विश्वव्यापी अधिकारों का वीडियो प्ले कर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरएमसी चार्टर अनुसार मरीज़ को दिए गए आधिकारों से अवगत कराया गया।साथ ही प्रतिभागियों का प्री एवं पोस्ट मूल्यांकन भी करके प्रतिक्रिया जानी गई। सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में सुमन शक्ति परियोजना अंतर्गत कोरबा विकासखंड समन्वयक संध्या सिंह, सहित मास्टर ट्रेनर अनुपमा , ममता कोसले एरिया समन्वयक विकेश जयसवाल,नितिन सहित बड़ी संख्या में मितानिन शामिल रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]