Accident News : युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई,कोहरे में हाईवे पर शव को रौंदती रहीं गाड़ियां,जानकारी मिली और पुलिस पहुंची…आगे पढ़ें

आगरा: आगरा-दिल्ली हाईवे पर मध्यप्रदेश के भिंड के युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। कोहरे के कारण गाड़ियां शव को रौंदते हुए गुजरती रहीं। जब तक जानकारी मिली और पुलिस पहुंची, तब तक हडि्डयां और मांस रोड से चिपक चुके थे। चीथड़े 100 मीटर में बिखर गए थे। पुलिस ने फावड़े से खुरचकर हडि्डयों और मांस के लोथड़ों को पॉलिथीन में जमा किया। इसके बाद इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

also read :-सामुदायिक आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय में बैठक का हुआ आयोजन

घटना आगरा में रुनकता चौकी इलाके की है। सुबह लोगों ने देखा कि हाईवे पर कुछ पड़ा है। आसपास के ढाबों पर काम करने वाले लोग जब करीब पहुंचे, तब पता चला कि किसी की मौत हुई है। शव के ऊपर से वाहन गुजरते रहे। इससे शव पिचक कर रोड से चिपक चुका था। हडि्डयां तक चूर-चूर हो चुकी थीं।

also read :-सामुदायिक आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय में बैठक का हुआ आयोजन

लोगों ने बताया कि पुलिस को शव के टुकड़ों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने में बड़ी दिक्कत आई। पुलिस ने पास के ढाबे से फावड़ा मंगाकर टुकड़ों को सड़क से खुरचा। इसके बाद टुकड़ों को इकट्‌ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

also read :-सामुदायिक आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय में बैठक का हुआ आयोजन

शव के पास जैकेट मिली। इसमें मिले ड्राइविंग लाइसेंस और आधारकार्ड के आधार पर युवक की शिनाख्त गौरव चरन नरवारिया (30) निवासी भिंड के रूप में हुई।

किसी को नहीं पता कैसे हुई दुर्घटना
दुर्घटना कैसे हुई है, ये किसी को नहीं पता है। युवक यहां पर क्या कर रहा था, इसकी जानकारी भी नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक के परिजन से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि दुर्घटना रात में हुई होगी। ढाबे पर काम करने वालों ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी। आधे घंटे तक 112 नंबर पर कॉल नहीं लगा। इसके बाद कॉल लगा, तो 10 मिनट में PRV टीम आई। रुनकता चौकी पुलिस 1 घंटे बाद आई।