Kondagaon News : सामुदायिक आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय में बैठक का हुआ आयोजन


जनवरी को बंधा तालाब में मॉक ड्रिल का होगा आयोजन

कोण्डागांव, 04 जनवरी | बुधवार को जिला कार्यालय सभा कक्ष में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा 02 से 14 जनवरी तक चलाये जा रहे सामुदायिक आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया। जहां आपदा के समय सभी विभागों के समन्वय से जनधन हानि को कम करने तथा आपदा के समय अपनाये जाने वाली मानक संचालन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए एक साथ कार्य करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया साथ ही आपदा के प्रकारों में बाढ़ का चयन करते हुए 05 जनवरी को बंधा तालाब में मॉक ड्रिल करने पर चर्चा की गयी।

also read :- बूढ़े माता-पिता ने गला घोंटकर बेटे की कर दी हत्या,जाने पूरा मामला

इस मॉक ड्रिल में सभी विभागों के समन्वय से बाढ़ के पूर्व एवं बाढ़ के समय लोगों की सुरक्षा एवं उनके सहयोग हेतु आवश्यक कार्यवाही का पूर्वाभ्यास किया जायेगा। इस मॉक ड्रिल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ जिला प्रशासन की ओर से राजस्व एवं आपदा राहत शाखा, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, नगरपालिका, नगर सैनिक, खाद्य विभाग तथा अन्य विभाग भाग लेंगे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर मनोज कोसरिया, डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान, एनडरआरएफ से सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार, मोहित सिंह, सीएमओ दिनेश डे, जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम, खाद्य अधिकारी दिनेश्वर प्रसाद, नयाब तहसीलदार विजय प्रताप सिंह, ईई डब्लूआरडी टीआर मेश्राम, एसडीओ पीडब्लू आरएन उसेंडी सहित एनडीआरएफ का दल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

also read :- बूढ़े माता-पिता ने गला घोंटकर बेटे की कर दी हत्या,जाने पूरा मामला
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल के द्वारा 02 से 14 जनवरी तक सामुदायिक आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम में तहत विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, आईटीआई, छात्रावासों में जा कर बच्चों एवं शिक्षकों को आपदा एवं किसी भी आकस्मिक दुर्घटन के समय आपदा प्रबंधन एवं बचाव के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें बच्चों को भूकम्प, बाढ़, सर्प दंश, सड़क दुर्घटना, सीपीआर आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। मंगलवार को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल करंजी में भी एनडीआरएफ दल द्वारा एक दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं बचाव कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें स्कूली बच्चों ने राहत एवं आपदा प्रबंधन के संबंध में जनकारी ली।