CG Crime News : उठाई गिरी करने वाले दों आरोपी हुए 6 घंटे में गिरफ्तार

महासमुन्द।CG Crime News: जिले के भंवरपुर थाना क्षेत्र में 87 साल के रिटायर शिक्षक के साथ लाखों रुपए की उठाई गिरी करने वाले दो आरोपी को साइबर सेल की टीम और भंवरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपीयों में से एक आरोपी अपचारी बालक बताया जा रहा है। भंवरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुनेश्वर देवांगन रिटायर्ड शिक्षक जिला सहकारी बैंक भंवरपुर से ₹129500 निकालकर बाजार की ओर पहुंचा था। फल खरीदने के लिए फल दुकान में रुका, उसी वक्त आरोपी वहां पहुंचे और रिटायर्ड शिक्षक को शर्ट में कुछ पक्षियों द्वारा गंदगी कर दिए जाने की बात कहते हुए रिटायर्ड शिक्षक को बातों में उलझा कर एक होटल में ले गए।

also read:-मौसमी बीमारियों और कोरोना संक्रमण दोनों से बचाएगा गर्म पानी… मगर ऐसे करना है यूज

होटल में आरोपी ने शिक्षक का शर्ट धोने के बहाने शर्ट में पानी डालने की कोशिश की। उसी वक्त रिटायर्ड शिक्षक ने हाथ में रखे काले बैग जिसमें ₹129500 भरा था को टेबल में रखकर पानी से शर्ट धोने में लगा। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर दोनों आरोपियों ने रिटायर्ड शिक्षक से उठाई गिरी कर मौके से फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट भंवरपुर थाने में कराई गई थी। जिसे साइबर सेल की टीम और भंवरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों में से ₹129500 बरामद भी कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मण गोंड और अपचारी बालक के खिलाफ भंवरपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]