Raigarh Crime News : खाना बनाने की बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा, मारपीट से आयी चोट पर महिला की मौत

हत्या के अपराध में पत्नीहंता गिरफ्तार, धरमजयगढ़ के ग्राम गणेशपुर की घटना…..

रायगढ़ ,03 जनवरी। को थाना धरमजयगढ़ में ग्राम गणेशपुर के ग्राम पटेल द्वारा गांव के लक्ष्मण कोरवा द्वारा उसकी पत्नी की मारपीट कर हत्या की सूचना दिया गया । गंभीर अपराध की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर दल-बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे । ग्राम गणेशपुर के लक्ष्मण कोरवा के घर पर उसकी पत्नी सुंदर मोती कोरवा उम्र करीब 30 वर्ष का शव पड़ा था, सिर पर चोट के निशान दिख रहे थे । सूचनाकर्ता एवं मृतिका के वारिसान से पूछताछ कर घटनास्थल और शव का थाना प्रभारी द्वारा बारीकी से निरीक्षण कर मर्ग पंचानामा कार्यवाही कर शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया । रिपोर्टकर्ता कुंज राम कोरवा पिता स्व. जनहु कोरवा उम्र 55 वर्ष साकिन गनेशपुर थाना धरमयजगढ़ के रिपोर्ट पर आरोपी लक्ष्मण कोरवा के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया ।

also read:- शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, हंगामे के पूरे आसार, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

रिपोर्टकर्ता और मृतिका के वारिसानों से पूछताछ में जानकारी मिला कि लक्ष्मण कोरवा और सुंदर मोती के चार बच्चे हैं, लक्ष्मण कोरवा करीब एक माह पूर्व बोरवेल्स में मजदुरी का काम करने गांव के कुछ लोगों के साथ तामिलनाडू गया था । लक्ष्मण कोरवा दिनांक 30.12.2022 के शाम को तामिलनाडु से गांव घर वापस आया था । दिनांक 01.01.2023 के सुबह भोर करीब 04.00 बजे लक्ष्मण कोरवा ने ग्राम पटेल- कुंज राम कोरवा के घर जाकर उसे बताया कि दो दिन से घर आ गया है उसकी पत्नी सुंदर मोती घर का कुछ काम धाम नहीं करती है और बच्चों के लिये खाना भी नहीं बना रही थी। इसी बात को लेकर उसे रात करीब 2 बजे खाना नहीं बनाने का कारण पूछा तो कोई जवाब नहीं दी जिससे गुस्से में आकर उसे थप्पड मारा तो सुंदरमोती विवाद करने लगी । तब सुंदरमोती को हाथ मुक्का से मारपीट किया और सुंदरमोती उसके सिर को पकड कर 2-3 बार दिवाल से टकराया जिससे सुंदरमोती के सिर माथे पर चोंट लग कर खून निकलने लगा और उसकी मृत्यु हो गई है। आरोपी लक्ष्मण कोरवा के द्वारा उसकी पत्नी को शराब पीना भी बताया गया है । धरमजयगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा गंभीर वारदात की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी लक्ष्मण कोरवा पिता मंगलराम कोरवा उम्र 32 वर्ष साकिन गनेशपुर थाना धरमजयगढ जिला रायगढ़ पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]