सीएम आएंगे 11 को, शाह के भी आने की संभावना जनवरी के शुरुआत से ही जिले में वीआईपी का दौरा होगा शुरू

कोरबा,03जनवरी(वेदांत समाचार)।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 जनवरी को जिले के प्रवास पर आ सकते हैं। इसकी तैयारी में प्रशासन जुट गया है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 7 जनवरी को संभावित प्रवास को देखते हुए भाजपा नेता तैयारी में जुटे हुए हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल सोमवार को कोरबा पहुंचे। हालांकि गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की कोई आधिकारिक जानकारी जिला प्रशासन या पुलिस को नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेश की लगभग आधी विधानसभा सीटों पर पहुंच चुके हैं। वे विगत डेढ़ वर्ष से कोरबा प्रवास पर नहीं आए हैं। सूत्रों के मुताबिक 11 जनवरी को वे पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में स्थित मोरगा प्रवास पर आ रहे हैं।

मोरगा कोरबा जिले की सीमा पर स्थित है। पूर्व में यह सूचना थी कि वे कटघोरा व रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भी जा सकते हैं। इस बीच कलेक्टर संजीव कुमार झा तथा सीईओ जिला पंचायत नूतन सिंह कंवर मोरगा का दौरा कर चुके हैं। जिसके कारण यहां तय सा है कि सीएम वहीं आएंगे। कटघोरा क्षेत्र के निवासियों को बड़ी उम्मीद है कि जब कभी भी सीएम यहां पर प्रवास आएंगे तो कटघोरा को जिला बनाने की मांग पूरी करेंगे। सीएम ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर कटघोरा में एडीएम व एएसपी कार्यालय की घोषणा की थी। एडीएम की पदस्थापना हो चुकी है। इसी तरह से कोरबा में टीपी नगर के स्थान परिवर्तन को लेकर राजनीति सरगर्म है। प्रशासन स्थान बदलने पर पहल कर चुका है। इस स्थिति में सीएम का दौरा पाली-तानाखार क्षेत्र में करवाना ही अधिकारियों ने मुफीद माना है।

जामवाल ने ली विधानसभावार स्थिति की जानकारी

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 7 जनवरी के संभावित दौरे से अधिकारी भी इनकार नहीं कर रहे हैं। किंतु अब तक उनके दौरे के आधिकारिक सूचना नहीं आई है। भाजपा पहले ही चुनावी मोड में आ चुकी है। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का दो दिवसीय दौरा पहले ही हो चुका है। संगठन प्रभारियों में फेरबदल के बाद छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल सोमवार को पहली बार यहां आए। उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी आए हैं। इन दोनों नेताओं ने सोमवार को विधानसभावार पार्टी के कोर ग्रुप सदस्यों से चर्चा कर राजनैतिक परिस्थिति व भाजपा की सक्रियता का आंकलन किया है। कटघोरा व रामपुर पर चर्चा हो चुकी है। कोरबा व पाली-तानाखार पर मंगलवार को चर्चा होगी। वे पाली भी जाएंगे।

इंदिरा स्टेडियम में गृहमंत्री की सभा कराने की याेजना
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव भी सोमवार की रात कोरबा पहुंच रहे हैं। इंदिरा स्टेडियम में गृहमंत्री शाह की सभा कराए जाने की योजना भी है। हालांकि अब तक उनके कलेक्ट्रेट में आकांक्षी जिले की योजनाओं पर क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक व पार्टी के कोर ग्रुप से चर्चा होने की सूचना है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]