पुलिस के नववर्ष मिलन समाराेह में सम्मानित किए गए पत्रकार


काेरबा,02 जनवरी(वेदांत समाचार)। जिला पुलिस काेरबा की ओर से पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा साेमवार दाेपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रांगण में नववर्ष नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया। पत्रकाराें के लिए आयाेजित उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से काेरबा प्रेस क्लब परिवार को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संताेष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के साथ प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष विवेक शर्मा मंचस्थ थे। कार्यक्रम के दाैरान प्रेस क्लब परिवार की ओर से काेरबा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने पुष्प गुच्छ भेंट करके पुलिस अधीक्षक संताेष सिंह का सम्मान किया। पुलिस परिवार की ओर से पुलिस अधिकारियाें द्वारा प्रेस क्लब के पदाधिकारियाें का भी पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मान किया गया।


कार्यक्रम के दाैरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने प्रेस और पुलिस के रिश्ते के संंबंध में प्रकाश डालते हुए वैसे ताे 36 का आंकड़ा माना जाता है लेकिन काेरबा में सुखद पहलू यह है कि सदैव आपसी सामजस्य से कटुता नहीं आई है। उन्हाेंने नववर्ष पर आयाेजित काेरबा पुलिस परिवार के उक्त कार्यक्रम की सराहना की। पुलिस अधीक्षक संताेष सिंह ने विचार रखते हुए प्रेस काे पुलिस का सहयाेगी बताया। उन्हाेंंने कहा कि दाेनाें का उदेश्य आम लाेगाें के लिए काम करना हाेता है। प्रेस के जरिए कई जानकारी मिलती है जिससे पुलिस काे बेहतर कार्य करने का माैका मिलता है। कार्यक्रम के दाैरान प्रेस क्लब के पदाधिकारियों समेत सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर पुलिस परिवार ने सम्मानित किया।


कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार की ओर से सीएसपी काेरबा विश्वदीपक त्रिपाठी, सीएसपी दर्री राेबिनसन गुड़िया, डीएसपी ट्रैफिक शिवचरण सिंह परिहार, डीएसपी मुख्यालय प्रदीप येरेवार व एसडीओपी ईश्वरचंद द्विवेदी समेत सभी थाना-चाैकी प्रभारी एवं काेरबा प्रेस क्लब परिवार की ओर से सचिव दिनेश राज, काेषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य मनाेज यादव, रमेश वर्मा समेत प्रेस क्लब के सभी सम्मानीय सदस्यगण उपस्थित थे।