Vedant Samachar

रफ्तार, लापरवाही और हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 से अधिक घायल

Lalima Shukla
2 Min Read

जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां देवरी से सागर (MP) जा रही यात्री बस पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, यात्री से भरी बस के सामने गाय आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ब्रेक लगाया. अचानक ब्रेक लगाने से स्टेरिंग फेल हो गया और बस पलट गई. जिसमें 50 यात्री सवार थे. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने कांच तोड़कर को बाहर निकाला और एबुलेंस की मदद से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया.

इधर, यात्री प्यारेलाल अहिरवार की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों से सागर रेफर किया गया है. जबकि बाकी घायलों को इलाज जारी है. प्यारेलाल अपनी बहू अश्विनी और उसकी एक साल पुत्री का इलाज करने के लिए गौरझामर जा रहे थे. बहु को भी चोटें आई है. लेकिन मासूम को कोई खरोच नहीं आई है.

हादसे में शिक्षिकाएं भी घायल

इस हादसे में देवरी से चीमाढाना स्कूल जा रही शिक्षिकाएं भी घायल हुई हैं. जिसमें प्रीति ठाकुर,चंद्रकला सेन को भी चोटें पहुंची है. शिक्षिका गायत्री ठाकुर के हाथ में चोट पहुंची है. इधर, मामले की सूचना मिलते ही एसडीओपी शशिकांत सरयाम, नायब तहसीलदार आर चौधरी और देवरी थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

शराब पीकर चला रहा बस

यात्रियों ने बताया कि बस का चालक शराब पीकर तेज रफ्तार में बस चल रहा था. जिससे यह दुर्घटना हुई है. बस के चालक और परिचालक दोनों ही घटना के बाद फरार हो गए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अब सवाल यह भी खड़ा होता है कि आखिर ओरवलोडिंग पर प्रशासन का हंटर कब चलेगा?

Share This Article