Vedant Samachar

OMG! रेलवे इंजीनियर ने क्रूरता की हदें की पार, पड़ोसी के कुत्ते को कार से रौंदा, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

Lalima Shukla
1 Min Read

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां एक रेलवे इंजीनियर ने पड़ोसी के कुत्ते पर कार चढ़ा दी। जिससे श्वान ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। दिल दहलाने वाली पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। 

पूरा मामला अशोकगार्डन थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा बिजली नगर कॉलोनी का है। रोशन जांगलवा ने बताया कि “कल मंगलवार को उनके पड़ोसी गोविंद गुप्ता ने उनके पालतू कुत्ते पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ा दी। इसके सारे सबूत भी हैं। इस मामले में एफआईआर करवा दी गई है। पीएम के लिए शव को भेज दिया है।” युवती ने सरकार और प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

बताया जा रहा है कि पड़ोसी से पहले भी परिवार वालों का कुत्ते को लेकर विवाद हो चुका है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। अब देखना यह होगा कि श्वान को बेरहमी से कुचलने वाले आरोपी रेलवे इंजीनियर पर क्या कार्रवाई होती है।

Share This Article