MP NEWS:हरदोई में शराब पीने से इनकार करना चौकीदार को पड़ा भारी, पुलिसकर्मी ने काटी नाक….

हरदोई,20फरवरी 2025: हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब पीने से इनकार करने पर एक होमगार्ड ने चौकीदार की नाक काट ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है। घायल की पत्नी प्रेमवती के मुताबिक, उसका पति बलवीर (45 वर्ष), पुत्र नंदलाल, निवासी संतराहा हरदोई से वापस अपने गांव लौट रहा था। बस से उतरने के बाद उसे होमगार्ड चंद्रसेन मिला, जिसने शराब मंगाने के लिए बलवीर को पैसे दिए।

बलवीर ने शराब लाकर दे दी, लेकिन सुबह से भूखे होने के कारण उसने शराब पीने से मना कर दिया। इस पर होमगार्ड चंद्रसेन ने जबरन उसे शराब पीने के लिए दबाव डाला। जब बलवीर ने मना किया, तो दोनों के बीच बहस होने लगी। बहस बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गई, और गुस्से में आकर चंद्रसेन ने पास की पंचर बनाने वाली दुकान से कैंची उठाकर बलवीर की नाक काट दी। इस हमले से बलवीर बुरी तरह घायल हो गया और लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिहानी ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बलवीर पिहानी कोतवाली में चौकीदार के पद पर तैनात है, जबकि आरोपी चंद्रसेन होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। घटना के बाद से चंद्रसेन फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!