सोने के दामों में आ सकती है बड़ी उछाल, प्रति 10 ग्राम इतने रुपए छूने के आसार

नई दिल्ली,01जनवरी । अगर आपने सोने में निवेश किया है या करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। 2023 में सोने का भाव 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को छू सकता है। शेयर बाजार में जारी उठापटक, कमरतोड़ महंगाई के मद्देनजर अपनी निवेशख हेजिंग के लिए सोने में निवेश करेंगे जिससे सोने के दाम नए रिकॉर्ड बना सकता है। 

अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें मार्च में 2,070 डॉलर प्रति औंस के हाई को छूने के बाद नवंबर 2022 में घटकर 1,616 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर तक आ गयी लेकिन इन लेवल से सोने के भाव में सुधार हो रहा है. कई जानकार 2023 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 2500 डॉलर प्रति औंस तक छूने की उम्मीद जाहिर कर रहे हैं, मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 1,803 डॉलर प्रति औंस है।