कोविड की नई गाइडलाइंस जारी, मास्क लगाना अनिवार्य

दिल्ली ,01जनवरी । चीन में तबाही मचने के बाद कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर बाकी देश भी सतर्क हो गए हैं।  भारत में भी केंद्र एवं राज्य सरकार के स्तर पर एहतियात बरतने के लिए अलग-अलग फैसले लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड सरकार ने स्कूलों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं।  जिसमें स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। 

यह नियम राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में मान्य होगा।  शिक्षा विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस संबंध में कहा कि, स्कूलों में छात्रों के साथ शिक्षकों एवं पूरे स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।  बिना मास्क के किसी को भी स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।  साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।

सरकार ने जारी गाइडलाइंस में मास्क लगाने के साथ-साथ स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी हिदायत दी है।  बता दें कि हाल ही में प्रशासन की ओर से स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ समीक्षा बैठक की गई थी, जिसके बाद यह नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]