KORBA NEWS : स्कूल में बच्चों से बर्तन धुलवाया या काम कराया तो खैर नहीं…निर्देश जारी

कोरबा,21दिसम्बर। स्कूलों में पढ़ने के लिए जाने वाले विद्यार्थियों से अध्यापन कार्य के अलावा दीगर कार्य कराए जाने और इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत मिलने अथवा देखे जाने पर संबंधित संस्था के प्रधान पाठक और स्वसहायता समूह के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।


इस संबंध में कटघोरा के खंड शिक्षा अधिकारी आईपी कश्यप द्वारा सभी प्रधान पाठकों के लिए आदेश जारी किया गया है। कहा गया है कि कटघोरा विकासखंड के कुछ स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के बाद विद्यार्थियों से बर्तन धुलवाने की शिकायत सामने आई हैं। राज्य सरकार के द्वारा स्कूलों में मध्यान्ह भोजन पकाने और अन्य कार्यो के लिए स्व सहायता समूह को काम दिया गया है जो उनकी पूरी जिम्मेदारी है। यदि बच्चों से बर्तन धुलवाया जाता है, ऐसी बात जिस किसी भी संस्था में सामने आएगी वहां के प्रधान पाठक और स्व सहायता समूह पर कार्यवाही की जाएगी।