बिलासपुर, 20 दिसम्बर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा बाईक चोरी के प्रकरण में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।इसी क्रम में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर राजेंद्र कुमार जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदया कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के पर्यवेक्षण थाना सरकंडा में चोरी के विभिन्न प्रकरणों में कार्यवाही की गई। अपराध कमांक 1367/2022 धारा 379 भादवि के प्रार्थी राजकुमार सूर्यवंशी पिता रामनाथ सूर्यवशी उम्र 24 साल साकिन शिवनाथ मार्ग जरहाभाठा बिलासपुर दिनांक 06. 12,2022 को तथा अपराध कमांक 1379/2022 धारा 379 भादवि के प्रार्थी राजू यादव पिता रतन यादव उम्र 42 साल पटेल ग़ली खमतराई दिनांक 07 12:2022 को एवं अपराध कमांक 1407/22 धारा 379 मादवि के प्रार्थी मोहम्मद राजाद खान पिता मो. इलियास खान 22 साल साकिन सफेद बिल्डिंग मुरुम खदान अशोक नगर दिनांक 15.07.2022 थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराये की घटना के पूर्व अपने अपने मोटर सायकल को काम से आने के बाद अपने अपने घर के नीचे खड़े किये थे सुबह उठकर देखने पर उनका मोटर सायकल एक काला सिल्वर रंग का बजाज प्लेटिना मोटर कमांक सीजी 10 एई 1559 जिसका चेचिस नं. MD2A76AZ8GWG01662 EN-NOPFZWGG4156 है। एक काला लाल रंग का हिरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल कमांक सीजी 10 ए. एफ. 3798 जिसका चेचिस नं. MBLHA11AATG9M02949 EN-NO- HA11EJG9M04915 है। व एक काला रंग का बजाज पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 ई.जी. 2204, जिसका चेचिस नं. MD2DHDJZZSCC34857 ENNO- DUGBSC53422 है। को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करके ले गया है, प्राथीगणों के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
थानाक्षेत्र हो रहे मोटर सायकल चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी सरकंडा द्वारा थाना स्तर पर चोरी गई मोटर सायकल एवं चोरों के पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया टीम द्वारा लगातार पतासाजी किया जा रहा था पतासाजी के दौरान मुखबिर के माध्यम से पता चला कि एक व्यक्ति अपने साथी के साथ राजकिशोर नगर लिंगियाडीह में चोरी का मोटर सायकल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है. सूचना पर टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर सदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर संदेहीगण का अपचारी बालक होना पताचला पूछताछ करने पर नशे के लत व शौक पूरा करने के लिये सरकंडा के खमतराई नूतन चौक व अशोक नगर से कुल पांच मोटर सायकल चोरी करना बताया अपचारी बालको के निशानदेही पर मोपका चेक डेम के पास आडी से उपरोक्त अपराध धारा के तीन नग मोटर सायकल तथा अन्य एक काला रंग हिरो एच एफ डिलक्स मोटर सायकल जिसके आगे व पीछे नंबर प्लेट नहीं है, जिसका जिसका चेचिस नं. MBLHACO42M4C12842 EN-NO-HALTERMHC12969 है। वे एक लाल काला रंग का एचएफ हिरो डिलक्स जिसका चेचिस नं. BLHARO59H9H44335 EN-NO- HA11EPH9H07508 को चोरी के होने के संदेह पर धारा 41(1-4) जाफा 379 मददि के तहत जप्त कार्यवाही कर कुल पांच नग मोटर सायकल कुल जुमला रकम 100000 रू जप्त कर उपचारी बालक को माननीय किशोर न्यायायल न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यावाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ,थाना प्रभारी कोतवाली प्रदीप आर्य (एक बाईक व एक अपचारी बालक की गिरफ्तारी में सहयोग)प्रधान आरक्षक विनोद यादव आर. रविशंकर यादव, विवेक राय गोवर्धन शर्मा मुकेश शर्मा, रितेश मिश्रा, भागवत चंद्रकार, अविनाश कश्यप राहुल सिंह, सोनू पाल, मनीष वाल्मीकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]