RAIPUR : दो छात्रों के आपसी विवाद के बाद यूनिवर्सिटी में जमकर चले लात-घूंसे…18 छात्र घायल

रायपुर । रायपुर की एक निजी विश्वविद्यालय में दो छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई। इसके बाद दोनों छात्रों की तरफ से और लोग आ गए और मामला गंभीर हो गया गया। सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के करीब 18 छात्र घायल हो गए। कॉलेज में बवाल की खबर के बाद पुलिस के आला अधिकारी सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग अलग मामलों में अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं यूनिवर्सिटी को अभी के लिए बंद कर दिया गया है।

दरसअल मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के कोटनी में कलिंगा विश्वविद्यालय में 19 दिसम्बर की शाम 5.30 बजे हास्टल में रहने वाले राहुल ध्रुव का प्रणय आशीष के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के अन्य छात्र भी मौके पर पहुंच और फिर एक दूसरे से डंडे, लात घूंसों से मारपीट करने लगे। काफी देर तक हुई इस मारपीट में जूनियर और सीनियर पक्ष के छात्रों को चोट आई। इधर विवाद होता देख इसकी शिकायत मंदिर हसौद थाने में की गई। पुलिस मौके पर पहुंची औऱ काफी समझाइश के बाद छात्रों को शांत कराया गया। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों आई शिकायत पर सीनियर छात्रों की ओर से धारा 147,148,294,323,206 व जूनियर छात्रों की शिकायत पर 147,148,294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

इधर इस बवाल के बाद विश्वविद्यालय को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही हॉस्टल के छात्रों को अपने अपने घर जाने की हिदायत दी गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]