नई दिल्ली ,20 दिसम्बर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच क्या गतिरोध अब खत्म होने वाला है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संकेत तो इसी बात के दिए हैं। राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ अलवर के एक सर्किट हाउस में बैठक की। बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि जल्द ही अच्छी खबर आएगी। बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से होकर गुजर रही है।
दोनों नेताओं के बीच सुलह की कोशिश के चलते राहुल ने ये बैठक की। बैठक के बाद राहुल बाहर निकले और पत्रकारों के सवाल पर कहा, जल्द अच्छी खबर आएगी। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने दोनों नेताओं के साथ करीब आधा घंटा तक बैठक की। इसके बाद वह भारत जोड़ो यात्रा के लिए रवाना हो गए। राहुल के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम के बीच सुलह हो गई है। राहुल सर्किट हाउश में कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ करीब डेढ़ घंटे तक रुके रहे।
[metaslider id="347522"]