दुर्ग । नगर निगम/आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के निर्देश पर निगम अमला ने वसूली को लेकर सख्ती बरतना जारी है इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा दुकानों के किराया जमा नहीं करने वाले दुकानदारों के दुकानों को सील करना प्रारंभ कर दिया है। कार्यवाही में बस स्टैंड स्थित दुकान, अग्रसेन चौक एवं मालवीय नगर की दुकानें शामिल है। बस स्टैंड की दुकान नंबर 32 मनीष त्रिमले, अग्रसेन चौक की दुकान क्रमांक 27 आरती गुप्ता, जतिन आढ़तिया दुकान नंबर 29 एवं मालवीय नगर स्थित दुकान क्रमांक 63 भगवान कौर द्वारा किराया जमा नहीं करने के कारण सील की गई हैं। संबंधित दुकानदारों को समय-समय पर नोटिस जारी की गई थी किंतु दुकानदारों द्वारा किराया जमा नहीं की गई।
किराया जमा नहीं करने वालों पर दुकान सील करने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान बाजार अधिकारी जावेद अली, सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,उप राजस्व निरीक्षक भुवन साहू, सहायक राजस्व निरीक्षक ईश्वर वर्मा, शशिकांत यादव,संकेत धर्मकार एवं बलदाऊ पटेल उपस्थित रहे।किराया नही पटाने पर निगम अमला ने 4 दुकानें किया सील,नगर निगम की नजर दुकान किराया नही पटाने वालो की अब खैर नही,कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
[metaslider id="347522"]