पाली तनाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा के द्वारा छात्राओं को किया गया साईकल वितरण

कोरबा, 19 दिसम्बर । स्वामी आत्मानंद विद्यालय, पसान, छात्राओं को पाली तनाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा के द्वारा साईकल वितरण किया गया। कुल 12 छात्राओं को साईकल प्राप्त हुई। इस अवसर पर विद्यालय छात्रों द्वारा ऊर्जा संरक्षण का संदेश देते हुए रैली निकाली गई।

सरस्वती साईकल योजना के अंतर्गत 12 छात्राओं को साईकल वितरण करने हेतु विधायक मोहित राम केरकेट्टा मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी आत्मानंद विद्यालय पहुँचे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सरपंच रामशरण तंवर, ज़िला पंचायत सदस्य रामनारायण उरैति, जनपद उपाध्यक्ष रामप्यारी झाँकड, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, एस डी एम पैकरा, तहसीलदार मानिकपुरी एवं अन्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उनका उत्साहवर्धन करते हुए विधायक, सरपंच एवं उपसरपंच द्वारा नगद ईनाम 1500 रुपये प्रदान किया गया।

छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री केरकेट्टा ने कहा कि सरस्वती साईकल योजना छात्राओं को नियमित विद्यालय आने हेतु प्रेरित संचालित की जा रही है। उन्होंने छात्रों से अपने बचपन की याद साझा करते हुए कहा कि उनके समय में अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यालय नहीं हुआ करते थे तथा आज जब बच्चों को अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़ता देखते हैं तो उन्हें अत्यंत खुशी होती है। विद्यालय की छात्राओं ने साईकल मिलने की खुशी विधायक से साझा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

छात्रों ने रैली में ऊर्जा संरक्षण का दिया संदेश


सुबह विद्यालय के छात्रों ने ऊर्जा संरक्षण का संदेश देते हुए गांव में रैली निकाली। रंग बिरंगे पोस्टरों के साथ छात्रों ने ऊर्जा है तो कल है का नारा लगाया और गांव वासियों से ऊर्जा की बचत करने की अपील की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]