गुरु घासीदास बाबा जी की 266 वी जयंती एवं गुरु पर्व पर ग्राम पंचायत पडनिया पाली में मनाया गया बड़े हर्षोल्लास के साथ

कोरबा,19 दिसम्बर। गुरु घासीदास बाबा जी की 266 वी जयंती एवं गुरु पर्व ग्राम पंचायत पडनिया पाली में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस बीच बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित धे कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम बाबा जी की जैतखाम वह उनके शैल चित्र पर पुष्प माला पहना गया तत्पश्चात उपस्थित सभी संत समाज को उक्त कार्यक्रम के मुख्य आयोजक लल्ला प्रसाद जांगडे एवं सुजीत कुमार जांगडे के द्वारा भंडारा कराया गया । जिसमें सभी वर्ग के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं।

उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सतनामी समाज के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित युवा नेता मनीराम जांगड़े उपस्थित थे वह कार्यक्रम की अध्यक्षता भुनेश्वर प्रसाद कुर्रे ने की साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व श्री सुजीत कुमार जांगडेजीत लाल लहरें पप्पू दिवाकर अजीत कुमार जांगड़े विशाल रामजन जान गौतम लहरे के साथ ही विशेषकर महिलाओं ने सर्व श्री राजकुमारी जागडे शांति देवी जानकी देवी कुर्रे लता जांगड़े का विशेष सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम में पंथी नित्य का भी छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत की है जिसकी उपस्थित सभी संत समाज में भूरी भूरी प्रशंसा की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]