Accident in Bilaspur: सिटी बस की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

बिलासपुर। रिश्तेदार को कुदुदंड छोड़कर लिंगियाडीह जा रहा युवक सिटी बस की चपेट में आ गया। इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद रिश्तेदारों ने उसकी पहचान की। इसके बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। रविवार को शव का पीएम कराया जाएगा।

बेमेतरा में रहने वाले प्रकाश मानिकपुरी(25) लिंगियाडीह में रहकर रोजी-मजदूरी करते थे। वे यहां अपनी पत्नी और एक साल के बेटे के साथ रहते थे। शनिवार की शाम वे अपने रिश्तेदार को कुदुदंड छोड़ने के लिए आए थे। रिश्तेदार को बाइक से उताकर वे अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मंगला चौक की ओर से आ रही सिटी बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे वे सड़क पर गिर गए। बाइक से गिरा युवक सिटी बस के पहियों के नीचे आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस का चालक भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। रविवार को शव का पीएम कराया जाएगा।

सड़क पर लगा जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा

शेफर स्कूल के पास शनिवार की शाम हुए हादसे के बाद वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं, बस का चालक बीच सड़क में वाहन खड़े कर भाग गया। इसके बाद वहां पर जाम की स्थिति बन गई। जाम के कारण कई लोग वहां पर फंस गए। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले शव की पहचान कराई। इसके बाद शव को चीरघर भेजा गया। इस दौरान करीब घंटे भर तक लोग वहां परेशान होते रहे।

15 दिन पहले हुई शुरू हुई है सिटी बस

कोरोना काल में बाद बंद सिटी बस की सेवा पांच दिसंबर को फिर से शुरू की गई। श्ाहर में दिन के समय भारी वाहनों का प्रवेश बंद है। केवल चुनिंदा सड़कों पर दूसरे शहरों से आने वाली बसों को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्टोरेट रोड में यात्री बसंे प्रतिबंधित हैं। इससे सिटी बस को मुक्त रखा गया है। इसके चलते बस मंगला चौक से नेहरू चौक होते हुए रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]