रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार हुए दो चोर…

अंबिकापुर ,16 दिसम्बर  चोरी की दर्ज शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांधीनगर थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किये हुए लैपटॉप-कंप्यूटर समेत 3 लाख का सामान बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी कृष्णा राय सा. रायपारा सुभाषनगर थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 दिसंबर को रात्रि अपने आफिस का ताला बंद कर चला गया था। सुबह आकर देखा तो ऑफिस का ताला टूटा हुआ था एवं अंदर रखा सामान सी सी टी व्ही कैमरा, कम्प्युटर, लैपटाप व अन्य सामान किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया हैं। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सदर धारा 457,380,34 भा.द.स.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अज्ञात चोरों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक मृतिक राजनाला के नेतृत्व में थाना प्रभारी गांधी नगर निरीक्षक कलीम खान द्वारा मामले की जांच विवेचना कर टीम गठित कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए सतत प्रयास किया जा रहा था। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मामले के आरोपियों कि पहचान कर मुखबीर सूचना पर उपरोक्त आरोपीयों को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई।

अंकित पटेल अपने साथी अंशुल पटेल निवासी बिशुनपुर के साथ मिलकर रायपारा सुभाष नगर में महामाया फिड इंडस्ट्रीज में घुसकर कमरे में लगे ताला को तोड़कर कमरे के अंदर रखा हुआ एक नग लेपटाप, एक नग लेपटाप एवं एक एल.ई.डी. मानिटर एक नग माउस एक नग पुरानी इस्तेमाली यु.पी.एस. एक नग पुरानी इस्तेमाली सी. सी. टी. व्ही. केमरा को चोरी कर अंशुल पटेल के मोटर सायकल सी. जी. 15. डी.डब्लू. 1893 में लेकर अपने घर भगवानपुर लेकर चले जाना बताया गया।

आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार कर चोरी की मशरूका को अपने घर पर छुपाकर रखना बताया जिसे पृथक पृथक जप्त किया गया आरोपी अंकित पटेल सा.चंदौरा जिला सुरजपुर एवं अंशुल पटेल बिशुनपुर गांधीनगर के विरूद्ध अपराध घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक कलीम खान उप निरी0 विजय दुबे स0उ0नि0 नवल किशोर, आरक्षक उमाशंकर, अमृत सिंह, प्रवीन्द्र सिंह, अरविंद उपाध्याय, अतुल सिंह, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।