अग्निवीर भर्ती : चयनित युवाओं को 17 दिसंबर से प्रशिक्षण

जांजगीर-चांपा,15 दिसम्बर । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार भारतीय थल सेना द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए 1  से 13 दिसंबर तक थल सेना भर्ती रैली (अग्निवीर) का आयोजन रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में की गई। जिसमें जांजगीर जिले से कुल 6745 युवाओं ने भाग लिया। जिसमें शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण युवाओं की लिखित परीक्षा 15 जनवरी को संभावित है।

चिकित्सकीय परीक्षण में उत्तीर्ण युवाओं को लिखित परीक्षा पूर्व कोचिंग 17 दिसम्बर से 14 जनवरी तक प्रदान किया जाना है। इस निःशुल्क कोचिंग में आवासीय व्यवस्था पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर के छात्रावास अथवा लाईवलीहुड कॉलेज के छात्रावास में की गई है। कोचिंग में पूर्व वर्ष के प्रश्न पत्रों एवं मॉडल पेपर के आधार पर विशेषज्ञों द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।

चिकित्सकीय परीक्षण में उत्तीर्ण युवा जो इस निःशुल्क कोचिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे थल सेना भर्ती कार्यालय द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं मेडिकल उत्तीर्ण होने संबंधी पावती के साथ अपना पंजीयन रोजगार कार्यालय में करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय जांजगीर- चांपा (छ.ग.) से संपर्क किया जा सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]