CM शिवराज सिंह चौहान खरगोन में हितग्राहियों को कर रहे 38 योजनाओं का लाभ‍ का वितरण

खरगोन, 14 दिसम्बर । सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) बुधवार को खरगोन में करीब 28 हजार हितग्राहियों को 38 योजनाओं का लाभ वितरण कर रहे हैं। ये सभी वे हितग्राही हैं जो पहले सर्वे में छूट गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बड़ी संख्या में हितग्राही पहुंचे हैं। इंदौर संभाग में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म वर्षगांठ 17 सितंबर से 31 अक्टूबर की अवधि में संचालित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में पात्र हितग्राहियों को भी स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।

इंदौर संभाग का मुख्य कार्यक्रम आज खरगोन में हो रहा है। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं उपस्थित रहकर हितग्राहियों को लाभान्वित कर रहे हैं। यहां प्रत्येक जिले से बतौर प्रतिनिधि हितग्राही कार्यक्रम में शामिल हुए। खरगोन के नवग्रह मेला ग्राउंड पर कार्यक्रम जारी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]