School Closed :  दिसंबर और से जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, मिलेंगी इतनी छुट्टियां

School Closed list: सर्दी के मौसम में बच्चों को सबसे ज्याद दिक्कत स्कूल जाने में होती है। क्यों​कि दिसंबर और जनवरी का महीना कड़कती ठंड़ वाला महीना होता है। ऐसे में बच्चे सर्दियों की छुट्टियों का इंतजार करते हैं। बता दें कि सर्दी के मौसम में स्कूल और कॉलेजो में विंटर ब्रेक दिया जाता है। हालांकि संर्दियों के मौसम में जब तेज ठंड़ पडने लगती है, तो शिक्षण संस्थाओं द्वारा कम से कम 10 दिनों की छुट्टियां दी जाती है, लेकिन वह संस्थानों पर निर्भर करता है कि कितने दिनों की छुट्टियां देनी है। आज हम आपको दिसंबर और जनवरी में शनिवार और रविवार समेत पड़ने वाले त्यौहारों में मिलने वाली छुट्टियां बताने जा रहे है।

दिसंबर की छुट्टियां

18 दिसंबर 2022 (रविवार) – अवकाश
19 दिसंबर 2022 (सोमवार) – गोवा मुक्ति दिवस
24 दिसंबर 2022 (शनिवार) – क्रिसमस की छुट्टी
25 दिसंबर 2022 (रविवार) – क्रिसमस
26 दिसंबर 2022 (सोमवार) – शहीद उधम सिंह जयंती
30 दिसंबर 2022 (शुक्रवार) – यू कियांग नंगवाह मेघालय में छुट्टी
31 दिसंबर 2022 (शनिवार) – नववर्ष की पूर्वसंध्या और साल का आखिरी दिन की छुट्टी

जनवरी की छुट्टियां

14 जनवरी (शनिवार) – मकर संक्रांति, लोहड़ी
15 जनवरी (रविवार) – पोंगल
22 जनवरी (रविवार) – चंद्र नव वर्ष
26 जनवरी (गुरुवार) – गणतंत्र दिवस
26 जनवरी (गुरुवार) – वसंत पंचमी