नारायणपुर,13 दिसम्बर । जिले के आहरण व संवितरण अधिकारियों का आयकर विभाग टी.डी.एस. रायपुर की ओर से टीडीएस से संबंधित कार्यशाला, सेमीनार का आयोजन 22 दिसमबर को को जिला पंचायत के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस कार्यशाला में जिले के समस्त आहरण व संवितरण अधिकारी, लेखा, स्थापना प्रभारी /तकनीकी स्टॉफ के साथ उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वरिष्ठ कोशालय अधिकारी प्रशांत खापरडे ने बताया कि जिले के आहरण व संवितरण अधिकारियों के कार्यालय की ओर से टीडीएस से संबंधित प्रावधानों की उचित जानकारी के अभाव में कई गलतिया हो रही है, इसके फलस्वरूप भुगतान के दौरान उचित दर से टीडीएस का नहीं काटा जाना, काटी गई टीडीएस की राशि को निर्धारित समय के अंतर्गत आयकर विभाग के खाते में जमा नहीं कराया जाना, समायोजन की प्रक्रिया की जानकारी का अभाव, नियत समय के अंतर्गत टीडीएस की तिमाही विवरणी का जमा नहीं किया जाना व ऑनलाइन फॉर्म 16 और 16 ए का जारी नहीं किया जाना आदि शामिल है, जैसी त्रुटिया हो रही है। कार्यशाला में इन त्रुटियों के निदान व प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
[metaslider id="347522"]