पत्रकारिता विवि में हुआ फ्रेशर पार्टी, तारिणी को मिला मिस फ्रेशर का खिताब

रायपुर,13 दिसम्बर। खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में  सत्र 2022 – 23 में आये सभी प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत  पारम्परिक रूप से हुई। कार्यक्रम के शुरुआती दौर में नए विद्यार्थियों ने अपने सीनियर छात्रों के सामने अपना अपना परिचय अलग अलग अंदाज़ में दिया। इसके आलावा पार्टी में कई तरह के गेम का भी आयोजन किया गया जिसमे सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ने आशीर्वाद वाचन देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कार्यक्रम के समाप्ति के दौरान bsc इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रथम सेमेस्टर की छात्रा तारिणी सोनी को मिस फ्रेशर और राहुल को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। इसके अलावा msc इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रथम सेमेस्टर की छात्रा साक्षी को मिस फ्रेशर और शशांक को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। पुरे कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रस्तुति देने के लिए तेज साहू को मिस्टर इविनिंग और दिव्यानि को मिस इविनिंग चुना गया। 

फिल्मी गानों पर थिरके छात्र 

कार्यक्रम के दौरान रंग बिरंगी रौशनी में छात्र एवं छात्राओं ने नए एवं पुराने रिमिक्स गानों पर जमकर डांस किया। इस लम्हे को यादगार बनाने के लिए छात्र एवं छात्राओं ने एक दूसरों के साथ सेल्फी खिचवाईं इस मौके पर महीन शर्मा ,रुपाली, मेघा ,रुकसाल, रूचि, खुशबू, तरुण सोनी, राघवेंद्र, हरीश, दीपांशु, राहुल समेत कई छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।