जशपुर । जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र स्थित कदमढाप जंगल में पिछले दिनों घायल हुए हाथी का शावक की कल देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई है। वह हाथियों के दलों के साथ जंगल में विचरण कर रहा था। इस दौरान 15 फीट गड्ढ़े में जा गिरा और उसे गंभीर चोटें आई थी।
ग्रामीणों की सूचना पर जब वन अमला शावक को रेस्क्यू करने पहुंचा और उसे गड्ढ़े से निकाला तो उन्होंने बताया कि उसकी कमर की हड्डी टूट गई है। डॉक्टरों का दल उसे कांसाबेल नर्सरी में रखकर अपनी निगरानी में इलाज कर रहा था। लेकिन सोमवार शाम उसकी मौत हो गई है।
शावक की मृत्यु के बाद डॉक्टरों ने नियमानुसार शावक के शव का पोस्टमार्टम किया और फिर इसके बाद वन अमले द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। कांसाबेल वन परिक्षेत्र में इस महीने यह दूसरी हाथी की मौत है। इससे पहले इसी वन परिक्षेत्र में एक हाथी की करंट के चपेट में आने से मौत हुई थी।
[metaslider id="347522"]