सर्वो कप : सर्वो कूल प्लस ने एक्सपी-100 को पांच रन से हराया

बेगूसराय, 13 दिसम्बर। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में चल रहे डे-नाईट सर्वो कप के छठे दिन बेहद ही रोमांचक मुकाबले में सर्वो कूल प्लस ने एक्सपी-100 टीम को पांच रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।

सर्वो कूल प्लस के कप्तान शैलेस ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शुरूआती ओवरों से कूल प्लस के बल्लेबाज आत्मविश्वास के साथ रन बनाने लगे। निर्धारित 12 ओवर में सर्वो कूल ने नीतीश, सौरव एवं शिवांश की पारियों की बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। जिसमें नीतीश ने सर्वाधिक 28 रन बनाए, जबकि सौरव ने 20 रनो का योगदान दिया। शिवांश 15 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजी कर रहे माया प्रकाश, सूरज एवं योगेश अवस्थी ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

जवाब में खेलने उतरी एक्सपी-100 ने तूफानी शुरुआत की। टीम ने शुरुआती छह ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए। लग रहा था कि टीम इस मैच को आसानी को जीत लेगी। लेकिन वैभव एवं सौरव की शानदार गेंदबाजी के कारण मध्य क्रम पूरी से चरमरा गया। आखिरी ओवर में टीम को सात रन बनाने थे और दो विकेट बचे हुए थे। लेकिन एक्सपी-100 की टीम एक रन ही बना सकी। कैलाश पडालिया ने चार चौके की सहायता से 28 रन बनाए, वहीं राजू मोर्या एवं संतोष ने क्रमशः 15 और 13 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए वैभव ने तीन विकेट तथा सुधांशु एवं रोहित वर्मा ने दो विकेट लिए।

छठे दिन के खेल की शुरुआत बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार एवं उपमहासचिव रजनीश रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। निर्णायक गुड्डू वर्मा एवं विवेक कुमार, ऑनलाइन स्कोरर देवकी नन्दन तथा ऑफलाइन स्कोरर जीतू कुमार। खेल का आंखों देखा हाल सुना रहे थे वागीश आनंद एवं प्रकाश चन्द्र जोशी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]