बेगूसराय, 13 दिसम्बर। बेगूसराय जिला के बलिया थाना क्षेत्र में स्थित चर्चित रेड लाइट एरिया में सोमवार को हुए छापेमारी में पुलिस ने देह व्यापार में शामिल कई महिला, पुरुष और ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।
बलिया नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड संख्या-छह में बलिया डीएसपी के नेतृत्व में हुए छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की गई है. जिस छापेमारी में 15 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही देह व्यापार के अड्डे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। हिरासत में लिए गए सभी से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि विगत माह उत्तर प्रदेश से अपह्रृत लड़की के बलिया मथुरापुर स्थित रेड लाईट ऐरिया में होने की सूचना लड़की के परिजनों को मिली थी। जिस सूचना पर अपहृत लड़की के परिजन उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ 25 नवम्बर को ही बलिया पहुंचे थे। जिस दौरान बलिया पुलिस की मदद से मथुरापुर स्थित रेड लाईट ऐरिया में छापेमारी भी की गई, जहां से लड़की के कपडे़ भी बरामद किए गए। लेकिन लड़की को बरामद नहीं किया जा सका और पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
सोमवार को वज्र वाहन की टीम के साथ बेगूसराय से आई पुलिस के द्वारा अचानक चकलाघर के सभी घरों में एक साथ छापेमारी शुरू कर दी गई तो अफरा-तफरी मच गया। पुलिस को देखते ही पुरूष संचालक एवं ग्राहक फरार भी हो गए, जबकि छह से अधिक ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में पकडे़ गए।
बलिया डीएसपी कुमार वीर धीरेन्द्र ने बताया कि बलिया के मथुरापुर स्थित चकलाघर में दो लड़की को बेचे जाने की सूचना मिली थी। जिस सूचना पर आज मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया के साथ छापेमारी की गई। जिसमें सात महिला एवं आठ पुरूष को हिरासत में लिया गया है, सभी पूछताछ की जा रही है।