रायपुर,12 दिसम्बर । नगर निगम की टीम ने सोमवार को महाराजबंध तालाब की जमीन पर अतिक्रमण को हटाया। निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार रायपुर तहसीलदार मनीष देव साहू एवं नायब तहसीलदार प्रवीण परमार के नेतृत्व व जोन 6 जोन कमिश्नर ए. के. हालदार, कार्यपालन अभियन्ता एस. पी. त्रिपाठी की उपस्थिति में नगर निवेश उड़नदस्ता और पुलिस प्रशासन बल ने तालाब की जमीन पर हुए अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की।
दरअसल अभिषेक शुक्ला ने तालाब की लगभग 1500 वर्गफीट जमीन पर कब्ज़ा कर वहां मकान निर्माण शुरू कर दिया था। निगम ने अभिषेक शुक्ला को एक सप्ताह के भीतर स्वतः अपना अवैध कब्जा हटाने नोटिस दिया था। लेकिन सम्बंधित अवैध कब्जाधारी ने महाराजबंध तालाब की जमीन पर किया गया अवैध कब्जा स्वतः नहीं हटाया। इसे तत्काल संज्ञान में लेकर नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने महाराजबंध तालाब की जमीन को अवैध कब्जे से तत्काल अभियान चलाकर मुक्त करवाने के निर्देश रायपुर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को दिये। सोमवार को अभियानपूर्वक महाराजबंध तालाब की लगभग 1500 वर्गफुट जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को हटाया गया।
[metaslider id="347522"]