प्रधानमंत्री आवास योजना : केजा बाई के पक्के मकान का सपना हुआ साकार

बेमेतरा ,12 दिसम्बर  हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना पक्का घर हो, जिसमें वह सुकून की जिंदगी बिता सके। जिले के विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत समेसर में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले एक ऐसे ही संघर्षशील महिला केजा बाई वैष्णव पति स्व. बलदाऊ वैष्णव की। जिसका स्वयं का पक्का मकान बनाने का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत साकार हुआ। 

केजा बाई वैष्णव अपने पति के मृत्यु के बाद झोपड़ी में निवासरत थी। शासन के वृद्वावस्था पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ मिल रहा है। आवास निर्माण में तकनीकी सहायक/ग्राम रोजगार सहायक द्वारा उचित मार्गदर्शन तथा दिशा निर्देशानुसार आवास निर्माण पूर्ण कराया गया। इस प्रकार केजा बाई स्वयं के पक्के घर के मालिक बन गई तथा इनके आंगन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण भी कराया गया। उन्होंने अपने खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की बहुत सराहना की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]