खरसिया,12 दिसम्बर । सिविल अस्पताल का ब्लड बैंक क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। वहीं खरसिया में ब्लड बैंक स्थापित करने के लिए रायगढ़ के पूर्व कलेक्टर भीम सिंह ने अथक प्रयास किए थे, इसलिए क्षेत्रवासी उनके आभारी हैं। मात्र 2 ग्राम होमोग्लोबिन की गंभीर अवस्था में विकास तिवारी अस्पताल पहुंचे, जहां ब्लड बैंक से तुरंत उन्हें ब्लड चढ़ाया गया। वहीं चिरायु योजना के तहत 18 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें ब्लड मुहैया करवाया जा रहा है। हाल ही में चिरायु टीम द्वारा आदर्श प्राथमिक शाला में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जहां माही निषाद एनीमिक पाई गई। माही का ब्लड 5.7 ग्राम था।
ऐसे में बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल के निर्देश पर सिविल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर दिलेश्वर पटेल ने तुरंत बच्ची को भर्ती कराकर ब्लड ट्रांसफ्यूजन की व्यवस्था की। चिरायु टीम के आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ.खीरसागर पटेल तथा डॉ.ममता साहू के अलावा फार्मासिस्ट शिवकुमार राठिया चिरायु योजना का दायित्व भली-भांति निर्वहन कर रहे हैं। वहीं अधिकाधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। कहना होगा कि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.अभिषेक पटेल, सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. दिलेश्वर पटेल और बीपीएम सूरज पटेल की टीम के द्वारा पूरे ब्लॉक में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]