BREAKING NEWS : दिनदहाड़े बैंक में 50 लाख की लूट, एक गिरफ्तार, 4 फरार, जाने कैसे दी वारदात को अंजाम

समस्तीपुर।  जिले के रोसड़ा के ऐरोत क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े 5 बदमाशों ने ग्राहक बनकर 50 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। जैसे ही इसकी भनक स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तीन किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान एक बदमाश पकड़ा गया, जिससे स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।बता दें कि 5 अपराधी बैंक के अंदर ग्राहक बनकर आए, फिर उन्होंने बैंक कर्मियों को पिस्टल दिखाई और झोले में 50 लाख रुपये डलवा लिए। जैसे ही बैंक कर्मियों ने लुटेरों के बैग में पैसे डाले, वे वहां से बाहर निकले और बाइक में सवार होकर फरार हो गए। उधर बैंक में लूट की जानकारी जब इलाके के लोगों को लगी तो उन्होंने बदमाशों का तीन किलोमीटर तक पीछा किया।

लोगों को पीछे आता देख एक बदमाश घबराकर बाइक से गिर गया। जिससे लोगों ने उसे पकड़ा और पोल से बांधकर उसकी पिटाई कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]