Korba : निजात अभियान के तहत थाना कुसमुंडा क्षेत्र ग्राम बिरदा हाई स्कूल में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

▪️ कोरबा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा है निजात अभियान

साइबर क्राइम गुड टच बैड टच, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम,(POCSO) की दी गई जानकारी

कोरबा,12दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन में निजात अभियान के साईबर क्राइम, नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान, अभिव्यक्ति ऐप, महिला सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया । हमर बेटी हमर मान, साइबर क्राइम गुड टच बैड टच, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम,(POCSO) जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में दिनांक 12.12.2022 को ग्राम बिरदा हाई स्कूल में आयोजन कराकर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर उनसे दूर रहे के बारे में जानकारी दिया गया और नशे से दूर रहने , स्वयं पर नियंत्रण करने के उपाय बताए गए । चोरी की घटनाओं से सावधान रहने और बचने के उपाय, ऑनलाइन एटीएम फ्रॉड के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया । महिला के सुरक्षा हेतु बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी दिया गया गया।

कोरबा पुलिस द्वारा चला जा रहा निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।