दिन और रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

रायपुर। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी का प्रभाव रविवार को राजधानी में नजर आया। दोपहर में हल्के बादल छाए रही। इस दौरान कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। नमी, बादल और बूंदाबांदी के बीच आउटर के इलाके में दोपहर बाद हल्का कोहरा और धुंध नजर आयी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि नमी बनी रहने की वजह से राजधानी में अगले एक-दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। प्रदेश में बड़ी मात्रा में समुद्र से नमी आ रही है।

रविवार को राजधानी में इस वजह से बादल छाए रहे। दोपहर का तापमान 29 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था, जबकि रात का तापमान 19 डिग्री। यह नार्मल से 5 डिग्री अधिक है। नमी की वजह से दिनभर बादल रहने लगे हैं। बादलों के कारण रात का तापमान गिरने के बजाए बढ़ रहा  ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]