डेस्क। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में कांग्रेस को बहुमत मिल चुका है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस चुनाव में मुख्य पर्यवेक्षक बनाया था. जीत के बाद मुखमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश पहुंच चुके है.
यहां CM भूपेश बघेल ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, शिमला की जनता की जीत हुई, कांग्रेस की जीत हुई और यहां के कार्यकर्ता तथा नेता की जीत हुई है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आर्शीवाद तो था ही इसके साथ प्रियंका जी का सबसे अहम रोल था। खड़गे जी के अध्यक्ष के रूप में ये पहली जीत है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, विधायक दल की बैठक होगी उसके बाद जो हाईकमान तय करेगा वही मुख्यमंत्री बनेगा.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]