कठपुतली एवं नाट्य कला के द्वारा नवागांवकला स्कूल में जन जागरूकता कार्यक्रम

संतोष गुप्ता/ कोरबा 9 दिसंबर । शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय. नवागांवकला में महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से कठपुतली एवं नाट्य कला मंच बिलासपुर की टीम ने अपनी प्रस्तुति कठपुतली शो के जरिए नुक्कड़ नाटक बालड कहानियां योजना संबंधित गीतों के द्वारा कई विषयों पर जानकारी बच्चों को एवं ग्राम वासियों को दी। जिसमें नशा मुक्ति बाल अधिकार, गुड टच बेड टच,पोषण आहार, स्वच्छता अभियान,बाल विवाह कार्यक्रम पर सूचना शिक्षा प्रचार प्रसार जन जागरूकता का कार्यक्रम कर. बच्चे को कठपुतली डांस के द्वारा जागरूक कीया गया ।

कठपुतली संचालित श्रीमती किरण मोइत्रा ने कहा कठपुतली एवं नाट्य कला मंच बिलासपुर की टीम कोरबा जिले में कई ग्रामों में अपनी प्रस्तुति दे रही है। कठपुतली एक ऐसा माध्यम है जो विलुप्त होती कला है जो पूरे क्षेत्र में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। इसमें कठपुतली कलाकार सत्यजीत मजूमदार रुपेश कुर्रे प्रशांत मानिकपुरी दया शंकर साहू देव साहू उमेश महंत आकाश यादव परसराम साहू अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े कई ऐसे क्षेत्र हैं। जहां पिछड़ी जाति और पहाड़ी क्षेत्र के लोग हैं। लेमरू और सफल वजह से बिहार इलाकों में भी इन्होंने अपनी प्रस्तुति दी है। आज का कार्यक्रम नवागांव कला डिंडोल भाठा में मैं अपने कठपुतली नृत्य के जरिए अपनी प्रस्तुति बच्चों के सामने हम लोग दिए। बच्चे एवं ग्राम वासियों ने सराहनीय कार्यक्रम कठपुतली शिक्षा हेतु अनूठा विषय का सराहना किए।