अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चन को इस मामले में हुई 6 साल की सजा

अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चन को हाई-प्रोफाइल करप्शन मामले में 6 साल की सजा हुई। अर्जेंटीना की एक फेडरल कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया। उन पर आरोप है कि 2007 से 2015 के बीच राष्ट्रपति रहते हुए उनके प्रशासन ने सार्वजनिक निर्माण संबंधी ठेके देने में गड़बड़ियां की थी। क्रिस्टीना पर एक आपराधिक संगठन चलाने का भी आरोप लगा, जिसे तीन जजों के पैनल ने खारिज कर दिया।