मोहला ,09 दिसम्बर । जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन आज मिनी स्टेडियम दशहरा मैदान मोहला में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एस जयवर्धन उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा युवाओं की प्रतिभा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
युवा महोत्सव के आयोजन में विभिन्न विधाओं में युवा अपने हुनर का परिचय दे रहे है। प्रतिभागियों को तैयारी के साथ लगातार मेहनत करते रहना चाहिए। जिससे राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में वे बेहतर प्रदर्शन कर पाएं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में मोहला, मानपुर एवं अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के विभिन्न विधाओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खो-खो, कबड्डी, भवंरा, गेड़ी, फुगड़ी, कुश्ती खेल में भाग लिया। क्ंिवज, निबन्ध लेखन, वेशभूषा, तत्कालीन भाषण, चित्रकला में सभी विकासखंड के बच्चे शामिल हुए।
इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर में विकासखंड अम्बागढ़ चौकी एवं मानपुर के छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी पारम्परिक व्यंजन चीला, फरा, ठेठरी, चौसेला, गुलगुला भजिया का स्टॉल लगाया गया। जहां कलेक्टर जयर्वधन एवं अधिकारियों ने स्टॉल पहुँच कर छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर आरपी आचला, जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे सहित अन्य अधिकारी, प्रतिभागी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]