कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने किया सोलर प्लांट का शुभारंभ
जांजगीर,08 दिसंबर | अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में बहुप्रतीक्षित 50 किलोवॉट क्षमता का रूपटॉप आनग्रिड सोलर प्लांट शुरू हो गया। कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया। इस मौके पर सोलर प्लांट को धरातल पर लाने वाले अधीक्षण अभियंता आरके नायक एवं उनकी टीम समेत क्रेडा के कार्यपालन अभियंता राकेश वर्मा एवं सहायक अभियंता दीपक साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि एबीवीटीपीएस मड़वा में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के दिशानिर्देश पर 300 किलोवाट क्षमता की चार रूपटॉप ऑन ग्रिड सोलर प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इनमें 100-100 किलोवॉट की दो इकाइयां और 50-50 किलोवॉट की दो इकाइयां लगाई जाएंगी। पहले चरण में 50 किलोवॉट क्षमता की पहली इकाई की स्थापना विद्युत संयंत्र परिसर में यूनिट क्रमांक दो के ईएसपी भवन की छत पर किया गया। 50 किलोवॉट क्षमता की सोलर प्लांट का कार्य पूरा होते ही इसका संचालन शुरू कर दिया गया है। सोलर प्लांट शुरू होने से एबीवीटीपीएस मड़वा को गैरपारंपरिक विद्युत ऊर्जा उत्पादन एवं पर्यावरण में कार्बन उत्सर्जन की मात्रा कम करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा, रामजी सिंह, एसएन देवांगन एवं ईएमडी के कार्यपालन अभियंता रमेश खांडे समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]