रायगढ़। गुरूवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ओपी जिंदल स्कूल सावित्री नगर तमनार की बस और मोटर सायकल के आमने-सामने भिड़त की घटना में बाईक सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाईक सवार को अपनी चपेट में लेने के बाद अनियंत्रित बस खेत में जा घुसी जिससे बस में सवार स्कूली छात्र बाल-बाल बच गए।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह तकरीबन सात बजे घरघोड़ा क्षेत्र से स्कूली छात्रों को लेकर निकली ओपी जिंदल स्कूल सावित्री नगर तमनार की बस अटल चैक के पास बाईक सवार युवक चतुर्भुज ठाकुर उम्र लगभग 28 साल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। चतुर्भुज पुसौर क्षेत्र का रहने वाला है और तिलाईपाली में काॅन्टेªक्ट बेस पर इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था।
आज सुबह चतुर्भुज ठाकुर ड्यूटी जाने के लिये वह अपने निवास से निकला था कि सड़क दुर्घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बाईक सवार युवक को अपनी चपेट में लेने के बाद अनियंत्रित बस खेत में जा घुसी, गनीबत रही कि बस पलटी नही अन्यथा बस में सवार स्कूली छात्रों को भी गंभीर चोटें लग सकती थी। सड़क दुर्घटना की सूचना के बाद तत्काल घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और खेत से बस को बाहर निकाला तथा मृतक के शव को अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में घरघोडा थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 7 बजे ओपी जिंदल स्कूल बस तमनार और बाइक सवार युवक के बीच टक्कर हो गयी है जहां मौके पर ही बाइक चालक युवक की मौत हो गई है। स्कूल बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित है। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। घटनाकारित स्कूल बस को जब्त कर वाहन चालक को कस्टडी में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
[metaslider id="347522"]